ब्यूरो संवाददाता
बाह/आगरा: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भदावर पीजी कॉलेज बाह आगरा के शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। शिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों की मांग में प्रोफेसर पदनाम के शासनादेश में संशोधन, पुरानी पेंशन की बहाली, पीएचडी के पांच इंक्रीमेंट का लाभ, आयु 65 वर्ष, अवकाश कटौती के लिए मनमानी तरह से जारी शासनादेश को वापसी आदि शामिल हैं।

प्रदर्शन में डॉ.महेंद्र कुमार, डॉ. निर्भय सिंह, डॉ.शम्स आलम, डॉ.सतीश यादव, डॉ.दिग्विजय नाथ यादव, डॉ.क्षमा मिश्रा, डॉ.अनुज कुमार, डॉ.प्रवेन्द्र कुमार, डॉ.मुलायम सिंह यादव, राघवेन्द्र सिंह, ओमकार यादव, डॉ.अनिल कुमार, पंकज अग्रवाल, लोकेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष यादव, डॉ.आशीष गुप्ता, कोमल सिंह, उदयभान, भावना कन्नौजिया उपस्थित रहे।