Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ कि बैठक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कस्बा बाह के नगर पालिका स्थित गांधी चबूतरा पर कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पर्यवेक्षक भगवान सिंह तोमर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे इस दौरान उन्होंने एकत्रित कांग्रेस के पदाधिकारियों व संभावित उम्मीदवारों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। संगठन के पदाधिकारियों से अलग-अलग चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत कर जानकारी ली।

इस दौरान पर्यवेक्षक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।उन्होंने कहा संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है इसलिए पदाधिकारियों को गांव गांव जाकर प्रत्येक बूथ को मजबूत करना चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए गाँव गावँ जाकर लोगों से जन संपर्क करें और कांग्रेस की नीतियों से लोगों को भी अवगत कराएं। साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों को पूरा करने में जुट जाए।

 

 

Agra News: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ कि बैठक

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू दुबे ,उमा शंकर उपाध्याय, सुरेश टिकैत, संदीप पांडे, बीपी गुर्जर शानू खान, अबरार अंसारी, अरुण बौहरे, इंद्रजीत सिंह, विनय शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राम बहादुर निषाद, राम मोहन सोलंकी, मेवाराम शर्मा, रमेश सिंह, पातीराम प्रजापति,वकील आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स