भूपेन्द्र सिंह संवाददाता
संभल कोट गर्बी स्थित अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी कैम्प कार्यालय पर शहर के बेसहारा कमजोर असहाय वर्ग की महिलाओं को भीषण सर्दी में बचाव के उद्देश्य से लिहाफ कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सोसाइटी पदाधिकारियो द्वारा काफी संख्या में महिलाओं लिहाफ व कंबल वितरित किये गये इस दौरान विचार रखते हुए सलाहकार डॉ रशिक अनवर ने कहाकि दुनिया मे खिदमते खल्क से बढ़कर कोई कार्य नही है ऐसी कड़ाके की सर्दी में हमे उन लोगो का बेहद खास ख्याल रखना है जिनका कोई सहारा नही ओर हमारी कोशिश भी यही रहती है कि बिना गर्म कपड़ों लिहाफ कंबल की वजह से शहर का कोई गरीब कमजोर इंसान सर्दी की चपेट में नही आये सुब्हान अहमद एड ने बताया कि वर्ष 2014 से सोसाइटी की ओर से निरन्तर प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में शहर की कमजोर असहाय बेसहारा महिलाओ को बिना किसी भेदभाव के लिहाफ कंबल गर्म कपड़े वितरित किये जाते है और भविष्य में बड़े पैमाने पर सोसाइटी द्वारा ऐसे जनसेवी कार्यो को लगातार अंजाम दिया जाता रहेगा।

इस दौरान महिला विंग अध्यशा शाजिया खान ने भी शहर के अन्य सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहाकि सभी लोग अपने स्तर से ऐसे लोगो की मदद को आगे आये जिनका कोई पुरसाने हाल नही है यही एक सच्ची समाजसेवा है यूथ विंग अध्यक्ष सिब्ते अली ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार जताया ।

लिहाफ व कंबल वितरण कार्यक्रम में मोहम्मद सलमान, शुऐब अहमद, अब्बासी आमिर, सुहैल, फरमान हुसैन ,अब्बासी रिजवान खां ,जेन मोहम्मद आलम सहित काफी संख्या में सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहे।