Etawah News: सात दिवसीय स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर, फ्लाक लीडर प्रशिक्षण शिविर का समापन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित सात दिवसीय कब मास्टर फ्लाक लीडर बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन/ एडवांस स्काउट मास्टर एडवांस गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 19 /12 /2021 को सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद (अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद) जिला आयुक्त श्री शिव शंकर त्रिपाठी श्री योगेश पांडे श्री रविंद्र सिंह यादव ( सचिव जिला )संस्था इटावा उपस्थित रहे श्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग जनपद के प्रत्येक विद्यालय में संचालित होनी चाहिए जिससे जनपद के छात्र-छात्राओं मैं नैतिक मूल्यों का निर्माण हो सके।
डॉ मुकेश यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को अपने अपने विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को इस संस्था से जोड़ने का तथा उन्हें सुदृढ़ बनाने का संकल्प लें तथा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विगत 7 दिनों में टेंट निर्माण बिना बर्तन के भोजन शैक्षिक भ्रमण डोली विधि द्वारा काम ध्वज शिष्टाचार प्राथमिक सहायता बंधन कांटे आदि क्रियाकलापों में बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया इसी अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान राजू राणा का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ मुकेश यादव ने संगठन के ऊर्जावान जिला संगठन आयुक्त एवं संयोजक सदस्य प्रशिक्षण शिविर डॉ विपिन कुमार को पीएचडी की उपाधि मिलने पर प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया ।
प्रशिक्षण शिविर में आगरा से श्री बीएस लवानिया, शिकोहाबाद से श्री रघुवीर सिंह ,फिरोजाबाद से श्री राधे श्याम, सीतापुर से श्रीमती प्रीति मिश्रा, कानपुर से श्रीमती आशा यादव आदि को डॉ मुकेश एवं जिला मुख्य आयुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद जिला सचिव श्री रविंद्र यादव को ने शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन प्रातः 7:00 बजे सर्व धर्म प्रार्थना ध्वज शिष्टाचार तथा राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ जिला संस्था की ओर से श्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव को सॉल् व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जनपद के प्रशिक्षक डॉ सुनील कुमार सिंह श्री अच्युत त्रिपाठी , श्रीमती संजू संखवार ,श्रीमती मंजू लता, मंजू लता राजपूत ,आशीष गुप्ता ,स्वीटी मथुरिया, कमलेश कांत ,विपिन मिश्रा ,आनंद मिश्रा श्रीमती प्रीति मिश्रा, शशि प्रभा ,नौशाद अली ,धर्म नारायण आदि को प्रशिक्षण में सराहनीय सहयोग के लिए जिला संस्था की ओर से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश पांडे ( कार्यालय सहायक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा ने किया।