संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत फरेरा गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गए 50 वर्षीय युवक रामफल पुत्र छोटे लाल बाल्मीकि का गांव के पास नहर की पुलिया के पास खेत मे शव पड़ा मिला। शौच को गए गांव के किसानों में खेत मे शव पड़ा देख हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने शव की सूचना डायल 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना कोतवाल जसवीर सिंह चौकी इंचार्ज बटेश्वर विपिन कुमार और पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए।

पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पाँच बच्चे हैं।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मौत किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो सकेगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।