संवाददाता रनवीर सिंह : बाह के गांव किन्द्र पुरा इटायली निवासी 55 वर्षीय बृद्ध जगदीश पुत्र सवा राम को रविवार की रात अपने खेत पर मचान बनाकर सोरहे थे अज्ञात बदमाशों ने बृद्ध को मारी गोली गोली की आवाज सुन कर पास में सोरहे अन्य

किसान ने देखा तो गोली जगदीश के टांग में पार निकलगईं किसान को बेहोसी की हालत में तुरन्त परिजन सी एच सी बाह लेगये डाक्टरों ने हालत देख आगरा को किया रेफर गांव जाकर बाह पुलिस मौके पर जाकर जांच में जुटी।