Meerut News: Difficulty in commuting due to water logging
संवाददाता: मनीष गुप्ता
कब जागेंगे विभाग? कब मिलेगा छुटकारा इन परेशानियों से?
थाना टीपी नगर क्षेत्र के अंतर्गत बागपत बाई पास पर पुल के नीचे पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालक व पैदल चलने वाले व्यक्तियों को बहुत परेशानी हो रही है। रोड के साथ को नाले बने है वो मिट्टी भर जाने के कारण चौक हो गए हैं। जिस कारण पानी सड़क पर जमा हो गया है। पानी के नीचे गढ्ढा कितना बड़ा इसका अंदाजा लगाया नही जा सकता है। इसी कारण दोपहिया वाहन चालक बहुत ज्यादा सावधानी से वाहन चलाते हैं। कही किसी दुर्घटना का शिकार ना हो जाए। सरकार की तरफ से विभाग को पूरा फंड आता है। जिससे की उस पैसे से सड़क निर्माण कार्य, नालों का सही निर्माण, सड़को पर स्ट्रीट लाइट और पुल के नीचे और चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग का बना होना जरूरी होता है। लेकिन इनमे से विभाग की तरह से कोई भी कार्य पूरा नहीं किया जाता है। जिस कारण दोपहिया वाहन चालक व चौपहिया वाहन चालकों को बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में अंधेरे में और कोहरे में दुर्घटना होने का डर बना रहता है। विभाग को इन बातो पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन समस्याओं को दूर करना चाहिए। ताकि किसी भी वाहन चालक को वाहन चलाते समय परेशानी नहीं होगी।