Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः भक्ति ही भगवान को पाने का एकमात्र उपाय कथावाचक श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज

संवाददाता पंंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले मे भक्ति ही भगवान को पाने का एकमात्र उपाय है जो जिसका अंश होता है उसी में समाहित हो जाता है आत्मा परमात्मा का अंश है अच्छे कर्म और भक्ति से जीव जन्म और मृत्यु के बन्धन से मुक्त हो जाता है रामनाम के जप से मानव जीवन सार्थक हो जाता है। ।उक्त उद्गार आलापुर तहसील निकट विकास खण्ड़ जहाँगीरंज अन्तर्गत मां शाम्भवी आदिशक्ति (सम्मो माता) देवरिया पंडित में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कही ।

 

श्रीराम कथा स्थल पर दूसरे दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव सती के प्रसंग का रसपान किया। कथा व्यास श्री भारद्वाज ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण कर हम मुक्ति को प्राप्त करते हैं कथा का श्रवण व सत्संग जीवन को सही और सीधा मार्ग दिखाती है । श्रीराम कथा और महायज्ञ 5 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलेगा ।

 

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः भक्ति ही भगवान को पाने का एकमात्र उपाय कथावाचक श्री अतुल कृष्ण भारद्वाजइस मौके पर श्रीराम कथा सेवा समिति के संरक्षक रामदरश पाण्डे, लक्ष्मीकांतधर द्विवेदी राकेश तिवारी, अध्यक्ष श्रीप्रकाश पाण्डे, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,हरेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष हरिकेश चतुर्वेदी, आयोजक मण्डल रमेशचन्द्र दूबे,प्रधान विजयप्रताप यादव,हरिशंकर पाण्डे,, रवींद्रनाथ चौबे, सुरेश सिंह एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। श्रीराम कथा क्षेत्र में होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है और कथा श्रवण के लिए दूर दूर से महिलाओं बच्चों एवं भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स