Etawah News: Labor Cell organized Shramik Chaupal's program
आशीष कुमार
इटावा: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के द्वारा आज जसबन्तनगर के ग्राम कैस्त में श्रमिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित श्रमिक चौपाल का कार्यक्रम हुआ । चौपाल में भाजपा नेता मुकेश यादव व श्रम प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कठेरिया जी ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए हितकारी योजनाओं के बारे में श्रमिक और लोगों को बताया ।
चौपाल में लोगों व श्रमिकों को भाजपा का सदस्य बनाया और सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया व मतदाता अभियान के अन्तर्गत नये वोट बनबाने की अपील की । चौपाल में भाजपा नेता सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रमुख अजय यादव (बिन्दू,)मतदाता अभियान के विधानसभा प्रमुख अनिल राजपूत जी,जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भगवान सिंह जाटव , गुड्डू यादव , हेमंत राजपूत ,पंकज राठौर, शीतल कुमार, सतेन्द्र यादव, अश्विन कुमार, उदय राज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।