Etawah News: Youth dies after being hit by rotavator
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/भरथना: ग्राम चढ़रौआ में खेत की जुताई कर रहे 32 वर्षीय युवक की रोटावेटर की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई। मृतक के भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चढ़रौआ निवासी अजय कुमार पुत्र ध्यान सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उनका 32 वर्षीय भाई सत्येंद्र यादव गांव के ही ट्रैक्टर चालक हरिओम के साथ शिशुपाल के खेत में देर रात जुताई कर रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनके भाई के टक्कर मार दी, जिससे वह रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने मृतक के स्वजन से दुर्घटना की जानकारी कर शव का पंचनामा भरा। ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र यादव अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र तथा बेटियों को छोड़ गया।