Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज :  कोयलसा ब्लॉक दिव्यांग जनों ने उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर को 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रार्थना पत्र दिया

संवाददाता-विशाल कुमार

 

बूढ़पुर तहसील क्षेत्र के आज तहसील दिवस के अवसर पर कोयलसा ब्लॉक के सभी दिव्यांगजन तहसील पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को शिकायती पत्र सौपा और अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर शिकायती पत्र दिया मीडिया से बातचीत करते हुए दिव्यांग जनों ने बताया की सरकार 2003 से और आज 2021तक हम सभी दिव्यांगों को कोई लाभ नहीं मिला जिसको लेकर आज हम लोग वंचित है

 

आजमगढ़ न्यूज :  कोयलसा ब्लॉक दिव्यांग जनों ने उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर को 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रार्थना पत्र दियाजिससे परिवार में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बच्चों की पढ़ाई और जीवन यापन में बड़ी समस्या हो रही है हमारी पांच मुख्य मांगे हैं अंतोदय राशन कार्ड ,पेंशन बढ़ोतरी की जाए ,बिजली बिल माफ की जाए, इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल की योग्यता अनुसार नौकरी और आवास में सुविधा दी जाए

 

 

आजमगढ़ न्यूज :  कोयलसा ब्लॉक दिव्यांग जनों ने उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर को 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रार्थना पत्र दियाइस सभी मांग को लेकर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को तहसील पर शिकायती पत्र सौंपा इस दौरान उप जिला अधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि हम इन सभी मांगों को लेकर सभी विभागों को लिखित कर दी गया औऱ जांच कर करने का आदेश दे दिया गया है अगर सरकार की मंशा रूप जो भी योजना का लाभ होगा इन सब को मिलेगा इस मौके पर राघव सिंह सन ऑफ लखीराम बीमा विवेकानंद अवधेश शुभम चौबे उमाकांत सिंह राघव सिंह राम ने राजभर नगेंद्र यादव रामेश्वर राजभर अमरनाथ प्रजापति ओमकार रामअवतार गुप्ता कुमार गोविंद सुनील राम ध्यानचंद आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स