Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news जन सुविधा व समस्याओं को सर्वोपरि मानकर सकारात्मक भाव से करें सबकी सेवा:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

दीपों का उत्सव के रूप में दिपावली का पर्व पारंपरिक उल्लास के वातावरण में चहुओर मनाया गया। घर-घर में माता लक्ष्मी और श्री गणेश भगवान की पूजा नेमटेम व विधि विधान से की गई। अपने नगर निगम क्षेत्र के लोगों ने भी अपने अपने घर व प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी के वास के लिए विशेष पूजा अर्चना की है।

 

जिससे सबने धन-धान्य, सुख- साधन की कमी को दूर करने की कामना की गई है। वहीं हमने भी विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश से मैं सबके लिये सद्बुद्धि की कामना के साथ विशेष प्रार्थना की है, कि नगर निगम परिवार के एक एक सदस्य के अन्तरमन को गणेश जी निर्विकार करें। ताकि हम सभी जन सुविधाओं को सर्वोपरि मानकर नगर निगम क्षेत्र की आम जनता के हित में ही कार्य करने को प्रेरित हों। दिवाली की शुभकामना के साथ इस मौके पर मैं सभी निवर्तमान पार्षदगण से प्रार्थना करूंगी कि आगे के जीवन में जब कभी भी मौका आये तो आम जनता के हित को सर्वोपरि मानकर ही कार्य करें।

 

मौका पड़ने पर आपस में भी एक दूसरे का सकारात्मक भाव से हर सम्भव सहयोग करें। मैं भी ऐसी ही धारणा लेकर कार्य करती रहूंगी।

 

Bihar news जन सुविधा व समस्याओं को सर्वोपरि मानकर सकारात्मक भाव से करें सबकी सेवा:गरिमाऐसी शुभकामना और बधाई मैंने निवर्तमान पार्षदगण के साथ नगर निगम परिवार के पदाधिकारीगण के साथ एक एक कर्मी भाई बहन को दिवाली की विशेष शुभकामना दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स