Bihar news अररिया – दीपावली व छठ पूजा में घर लौटने वाले सभी लोगों की करोना जाचं जरूरी है

मंटू राय संवादाता अररिया
जिलाधिकारी
डीएम व एसपी रेलवे स्टेशन पर जांच व टीकाकरण के उपलब्ध इंतजाम का किया निरीक्षण रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर स्वस्थ कर्मियों के साथ प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बनाये गये करोना जांच व टीकाकरण केंद्र दीपावली व छठ महापर्व अपने परिवार के साथ मनाने के लिए बड़ी संख्या में बाहरी राज्य से लोगों के घर लौटने का सिलसिला जारी है ऐसे में कोरोना संक्रमण के फिर से प्रसार का खतरा बना हुआ है इसे लेकर जिला प्रशासन स्वस्थ विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा हैं जिले के सभी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड महत्वपूर्ण सार्वजनिक कि ठिकानों पर संघन जांच व टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है इसे लेकर उपलब्ध इंतजामों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच जिला पुलिस अधीक्षक हृदयकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से अररिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने रेलवे के अधिकारी व वहां मौजूद स्वस्थ अधिकारियों को बाहरी राज्य से लौट रहे सभी लोगों की कोरोना जांच व टीकाकरण सुरक्षित कराने के उद्देश्य से कई जरूरी दिशा निर्देश दिए क्षण के क्रम में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ,एसीएमओ डॉ राजेश, सदर एसडीपीओ शैलेषचंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार,एमओआईसी अररिया डॉ जावेद,बीएचएम सईदुरजमा सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे बिना जांच के नही कर शकते शहर में प्रवेश रेलवे स्टेशन निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है संक्रमण के खतरों से प्रभावी तौर पर निजात पाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के तमाम व्यस्कों के टीकाकरण को लेकर सघन अभियान संचालित किये जा रहे हैं
दीपावली व छठ के मौके पर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यो में रहने वाले लोगों को अपने घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है इसलिए सभी की कोरोना जांच जरुरी है कि बाहर से लौटने वाले लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये इसके लिए जिले में विशेष इंतजाम किया गया है उन्होंने ट्रेन व बस से लौटने वाले तमाम लोगों को अपनी जाचं कराने का अनुरोध किया साथ ही डीएम ने कहा कि अब तक कोरोना का टीका लगाया जाना जरूरी है ताकि संक्रमण के प्रसार से तमाम संभावनाओं का नकारा जा सके रिपोर्ट नेगेटिव होने पर लोग अपने घर लौट सकेंगे आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाये गये लोगों को कोरोनटाईन में रखा जाएगा जिला पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने कहा कि बाहरी राज्यों से लौट रहे
तमाम लोगों की जांच व टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर रोस्टरवार 01 से 10 नवंबर तक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्धारित तिथि तक प्रतिनियुक्त स्थल पर अपनी सेवाऐं देते हुए सभी लोगों की जांच व टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सघन जांच व टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है सभी जगहों पर स्वस्थ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है इसके लिए विशेष टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों को अपनी जांच कराना जरूरी है साथ ही उन्हें टीकाकरण से संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि टीका नहीं लेने वाले लोगों को टीकाकृत किया जा सके