संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर : जिला प्रभारी
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड.चंद्रशेखर आज़ाद जी के दिशा निर्देश पर व आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजी जयहिंद के आदेशानुसार मा.बब्लू राज को जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया।बब्लू राज ने बताया कि हम आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी,प्रदेश कमेटी, संभाग कमेटी,मण्डल कमेटी अम्बेडकर आजाद समाज पार्टी कमेटी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।
साथ साथ उन्होंने बताया कि हम अपनी आजाद समाज पार्टी की जिम्मेदारी, ईमानदारी व निष्ठा से निभायेंगे, हम आजाद समाज पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।आपको बताते चलें कि आजाद समाज पार्टी से पूर्वांचल में तेजी से युवा जुड़ रहे हैं, आजाद समाज पार्टी अम्बेडकर नगर जिले में अपना जिला पंचायत सदस्य भी बना चुकी है।
आ.स.पा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है।मौके पर जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत कन्नौजिया, सद्दाम , टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वर्मा,जिला संगठन मंत्री सलाहुद्दीन,इलियास अहमद,शाहिद जमाल,हनुमान प्रसाद आदि मौजूद रहे।