Meerut News: Meerut's shining city railway station.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले का जाना माना सिटी रेलवे स्टेशन जो हमेशा भीड़ से खचाखच भरा रहता था। लेकिन पिछले साल लगे लॉक डाउन की वजह से काफी फर्क पड़ गया। इस परेशानी से तो इंसान बाहर निकला नही की फिर से दो महीने के लॉक डाउन ने तो जैसे कमर तोड़ दी। सभी काम धंधा बंद हो गया। काफी लोगो की नौकरी चली गई। जिस कारण यहां लोगो का आना जाना बंद हो गया। कुछ ट्रेन भी बंद कर दी गई थी। जिस कारण रेलवे को भी नुकसान हुआ। लेकिन अब स्टेशन पब्लिक का बहुत आना जाना लगा रहता है। दिन में भी काफी भीड़ आती है। रात्रि में भी काफी पब्लिक ट्रेन का इंतजार करती है। इसी के साथ रेलवे ने पब्लिक को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो। इसके लिए। कुछ ठोस कदम उठाए हैं। जैसे डिजिटल कैमरा, स्क्रीन, डिस्प्ले आदि। और उसकी के साथ साथ बीमारियों से बचाव के लिए स्टेशन को गंदगी से बहुत कर दिया है। दिन कई कई बार सफाई की जाती है। और मच्छरों के लिए दवाई डाली जाती है। कूड़े के लिए कूड़ेदान रखवा दिए हैं। जिससे की कोई भी कूड़ा खुले में ना डाल सके। ट्रेनों की अच्छे से सफाई की जा रही है। रेलवे की तरफ से ट्रेन का इंतजार करने वाले व्यक्तियों के लिए कुर्सी, पानी, पंखा आदि की व्यवस्था की गई है। स्टेशन के फर्श को इतना अच्छे से साफ किया गया है कि कोई भी अगर चाहे तो पेपर बिछा कर नीचे बैठ कर खाना खा सकता है। आराम कर सकता है। उसको कोई भी परेशानी नहीं होगी।