Etawah News: Mission Ikdil block's Satyagraha movement continues on the thirteenth day
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/इकदिल: बहुत किया इंतजार अबकी बार, आर पार का संकल्प लेकर ग्राम पंचायत कछपुरा में पहुंचा व हां के लोगों ने काफी महिलाओं के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की और मिशन के संकल्प को दोहराया तथा साथ ही ब्लॉक नहीं वोट नहीं पहले इकदिल ब्लॉक बनाओ फिर हमारा वोट पाओ जैसे स्टीकर हाथों में लेकर नारे लगाए ।
मिशन के संयोजक दीपक राज ने आये हुए लोगों को बताया की हमारा यह सत्याग्रह तब तक चलता रहेगा जब तक ब्लॉक की घोषणा नहीं कर दी जाती क्योंकि अब संघर्ष काफी लंबा हो चुका है सरकार को हमारी मांग मान लेनी चाहिए साथ ही लोगों को बैनर की तरफ इशारा करते हुए बताया की यहां की सदर विधायक ने चुनाव के दौरान सांसद रामशंकर कठेरिया जी ने शेखूपुर जखोली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वादा किया था कि ब्लॉक का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा लेकिन यह अपना वादा भूलते जा रहे हैं इसी वादे को याद दिलाने के लिए मिशन द्वारा सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।ग्राम प्रधान धारा सिंह जी ने कहा कि हमारी जनता सदैव आपके साथ है और अगर जरूरत पड़ी तो हम चुनाव बहिष्कार के लिए भी तैयार हैं चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर हम चुनाव का विरोध करेंगे। प्रधान जी ने आगे बताया कि हम ग्रुप में मिशन का हर कार्यक्रम देखते रहते हैं और लोगों को भी इस ग्रुप से जुड़ने और देखते रहने की अपील करते हैं। पूर्व प्रधान राजू ने सभी लोगों को बताया कि संघर्ष काफी समय से चल रहा है और जब पास में हमारा ब्लॉक बन जाएगा तो हम सभी को बहुत भारी सुविधा होगी और आने-जाने का खर्च भी बचेगा ।
सह संयोजक डॉ सुशील सम्राट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत में लोग इसी प्रकार से जुड़ रहे हैं और अपना सत्याग्रह कार्यक्रम काफी सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है । कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार, ओमप्रकाश, ओंकार सिंह, विद्याचरण, हरचरण सिंह, वीर सिंह, रीता देवी, नंदकिशोर, मीरा देवी, साधना देवी, छोटी बेटी आंगनवाड़ी गयादीन, केदार सिंह भूतपूर्व प्रधान देवी चरण नारायण देवी, संजय दीप, मीरा देवी बांकेलाल, सुदामा लाल, रामजीलाल, उमेश बाबू, राजकुमार, केदार सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।