संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/इकदिल– बहुत किया इंतजार अबकी बार-आर पार का संकल्प लेकर मिशन इकदिल ब्लॉक द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह कार्यक्रम मंगलवार ग्राम पंचायत शेखुपुर जखौली में आयोजित हुआ। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने सभी ग्राम वासियों की तरफ से ऐलान किया कि अगर इकदिल ब्लॉक की घोषणा नहीं होती है तो हमारी ग्राम पंचायत आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करेगी और आगे लोगों को समझाया कि इस संघर्ष में सभी लोग बढ़-चढ़कर के भाग ले।
मिशन संयोजक दीपक राज ने आयी हुई जनता से अपील की कि अब कोई भी भाजपा का प्रतिनिधि अपनी कोई योजना लेकर आपके गांव में प्रवेश करता है तो उससे सर्वप्रथम आप अपने ब्लॉक की बात करेंगे और उससे कहेंगे कि पहले हमारे ब्लॉक की घोषणा करवाओ उसके बाद हम आपकी योजनाओं पर अमल करेंगे। इस बात को सुनकर लोगों में बहुत उत्साह पैदा हुआ और उन्होंने हाथ उठाकर इस बात का समर्थन किया।
सह संयोजक सुशील सम्राट ने लोगों को मिशन की कार्य योजना के बारे में बताया और कहा की जिस ग्राम पंचायत में जाते हैं सभी लोग इस सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए वादा करते हैं आप लोग भी संगठित होकर के मिशन को कामयाब बनाने का प्रयास करें । कार्यक्रम में राजीव जाटव, राधावल्लभ, मोहन तिवारी, मुंशीलाल, संतोष कुमार, वीर सिंह, जगदीश बाबू, ओम प्रकाश, नरेंद्र सिंह, बेचेलाल, संजीव तिवारी, अनिल कुमार, ब्रजकिशोर, जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार, चंद किशोर तिवारी, अमित कुमार, शिवराम सिंह, मान सिंह, शेर सिंह, राघव कृष्ण, नीलेश कुमार, रामनरेश आदि लोग शामिल थे ।