Etawah News:Rahul Gaur will give place to the emerging talents of the region in the film industry.
संवादाताआशीष कुमार
जसवंतनगर /इटावा: आर. जी. एफ. फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक राहुल गौर ने यहां हाईवे स्थित एक होटल पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे चाहते हैं कि स्थानीय उभरती हुई प्रतिभाओं को फिल्म इंडस्ट्री में लाएं और इसके लिए वे लगातार कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह सपना अब सच होने के करीब आ गया है। उन्होंने 2009 से फिल्म इंडस्ट्री में एक फिल्म ‘प्यार में ऐसा होता है’ में बतौर एक्टर कदम रखा बदकिस्मती रही कि वह नहीं चल सकी फिर उन्होंने कई सीरियल में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया और अब वे फिल्म निर्माता के रूप में एक फिल्म ‘हलवा’ बनाने जा रहे हैं जिसके लिए उनकी सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह व अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से बात चल रही है। उन्होंने कसम तेरे प्यार की, राजा बेटा, अप्पू की उलटन पलटन, जीजाजी छत पर हैं, अपना भी टाइम आयेगा, तेरी मेरी एक जिंदड़ी जैसे चर्चित तीन दर्जन से अधिक सीरियल व टीवी शो किए हैं। वे अब देश में कुछ स्थानों पर एक्टिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना करना चाहते हैं ताकि उभरती हुई प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि उनकी कास्टिंग के जरिए फरमान खान, ईशा सिंह व अलीशा जैसे नए चेहरों को चर्चित होने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि अरुणा ईरानी उन्हें अपने बेटे की तरह मानती हैं। उन्होंने रजा मुराद, उपासना सिंह जैसे अभिनेता अभिनेत्रियों को भी बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम दिया है।
उनका कहना है कि कोई भी चीज असंभव नहीं होती है जिस किसी में टैलेंट है वह कामयाब जरूर होता है। उनके अंदर भी संघर्ष का जज्बा था इस कारण ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सीमा देवी पिता स्वर्गीय सुनील गौर व चाचा अश्विनी गौर को देते हैं। वे तीन भाई एवं एक बहिन हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा पैतृक गांव में मीठेपुर के प्राइमरी स्कूल में हुई थी इसके बाद इटावा में उनका निवास रहा जहां सामान्य तौर पर रहे। उन्होंने अपनी शिक्षा शिकोहाबाद व आगरा से पूरी की इसके बाद वह एक दिल्ली की एक फर्म में नौकरी कर रहे थे इसी दौरान उन्हें एक माध्यम के जरिए फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने का मौका मिला जहां पहुंचकर उन्होंने अपना एक प्रतिष्ठित मुकाम हासिल किया वे अपने गांव अपने क्षेत्र के नाम को देश दुनियां में पहचान दिलाना चाहते हैं। इस दौरान उनके साथ मोहित गौर, विकास गौर, अविनाश गौर, नीतेश यादव, शशि यादव इत्यादि मौजूद रहे।