आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंत नगर में कल घोषित हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के परिणाम में जसवंत नगर नहर का पुल के एस डी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बीस छात्र/ छात्राओं का चयन हुआ है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी चयनित छात्र/छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद सिंह चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के बीस छात्रों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों में असीमित क्षमताएं होती है, जरूरत है उन्हें पहचान कर उन क्षमताओं को निखारने की, हमारे विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने साथ साथ उनके चहुँमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि प्रति वर्ष हमारे विद्यालय के बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल होकर नवोदय विद्यालय के छात्र के रूप में अपना स्थान बना ही लेते हैं। उन्होंने चयनित छात्र/ छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

वहीं चयनित छात्र/छात्राओं ने इसका श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान एवं समस्त स्टाफ को दिया है। बच्चों के अनुसार सर के द्वारा दी गयी शिक्षा एवं मार्गदर्शन द्वारा से यह सम्भव हो पाया है।
एस डी कॉन्वेंट स्कूल से नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये चयनित बच्चों में इंदू, खुशी, आस्था, अमृता , अनुष्का झा, शालिनी , दिव्यांशी, अम्बिका सिंह , ध्रुव ,आर्यन, आशुतोष ,आरव दुबे, अमित प्रताप , प्रिंस , हर्ष , उदित , आयुष, देव यादव, विनय अनुष्का राठौर शामिल हैं