Meerut News: Due to the choke of the drain, dirty water filled the road
संवाददाता: मनीष गुप्ता
नगर निगम की लापरवाही खुलेआम सामने आ रही है। सरकार की तरफ से नगर निगम को कार्य पूरा करने के लिए समय समय पर फंड दिया जाता है। ताकि पार्कों की सफाई, नालों की सफाई, नाले नालियों की मरम्मत आदि कार्य के लिए सभी प्रकार मशीनरी कूड़ा मलबा उठाने के गाड़ी आदि जैसी सभी सुविधा दी जा रही है। उसके बाद भी कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। आओ देखो किस तरह से यह सड़क पर भरा यह पानी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। क्योंकि यह नही पता चलता है कि सड़क पर जो पानी भरा है। उसमे यह नही पता चलता है कि सड़क में गड्ढे है या नही। नाले का यह गंदा पानी इस कदर भरा है कि आने जाने वाले व्यक्ति वाहन को कितनी परेशानी हो रही है। दोपहिया वाहन चालकों को तो खतरा बना हुआ है। अगर किसी वजह से गिर गए तो दुर्घटना हो सकती है। लेकिन विभाग को इस बात की कोई चिंता नहीं है। कोई किसी भी परेशानी में हो या नही। कोई वाहन चालक गिरे या ना गिरे। बाद में अफसोस के लिए आ जाते हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं।