संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 13 सितंबर को वादी वसीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम धानवा थाना तीतरो जिला सहारनपुर मोबाइल नंबर 8266965370 के द्वारा सूचना दी गयी। कि मेरठ करनाल हाइवे पर ग्राम बपारसी के निकट अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा महिन्द्रा टैक्टर 585 डीआई एक्स प्लस लूट ले जाने की सूचना दी गयी थी। सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 625/2021 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 23 सितंबर को थाना सरधना पुलिस एवं सर्विलांस टीम मेरठ द्वारा थाना क्षेत्र मे 13 सितंबर की रात्रि मे ग्राम बपारसी मेरठ करनाल हाइवे पर अज्ञात बदमाशो द्वारा लूटे गये ट्रैक्टर को बरामद करने मे सफलता हासिल की । थाना सरधना पुलिस एवं सर्विलांस टीम के अथक प्रयासो द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ, बीटीएस के द्वारा प्राप्त मोबाइल नंबर की सीडीआर एवं मुखबिर की सूचना पर 23 सितंबर को अभियुक्तगण मुकर्रम पुत्र निजामुद्दीन, जावेद पुत्र इलियास निवासी गण मोहल्ला मुन्नालाल भैसा रोड मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ, रोहताश पुत्र जोधा निवासी ग्राम घटायन उत्तरी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, टोनी पुत्र रतनसिंह निवासी सी-1574 जहाँगीर पुरी दिल्ली वेस्ट को कब्रिस्तान भैंसा रोड कस्बा व थाना मवाना से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 585 डीआई एक्स प्लस व एक अन्य ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 डीआई एवं उक्त घटना मे अभियुक्तगण द्वारा प्रयुक्त की गयी कार होण्डा एसेन्ट नंबर यूपी 16 एसी 3111 बरामद हुये । अभियुक्तगण सुक्का उर्फ हुसैन पुत्र नूर मौ0 निवासी लोढा मौहम्मदपुर, अमजद पुत्र करामत निवासी ग्राम अतरासी थाना रकबपुर जिला अमरोहा मौका पाकर फरार हो गये। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 655/2021 धारा 420/414 थाना सरधना पर पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह सभी रात के समय एसेन्ट कार से हाइवे पर निकल जाते है तथा सुनसान जगह पर किसी रास्ते मे आ रहे ट्रैक्टर को लूट कर बेच देते है तथा धनराशि को आपस मे बाट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्त
मुकर्रम पुत्र निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला मुन्नालाल भैसा रोड मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ, जावेद पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला मुन्नालाल भैसा रोड मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ, रोहताश पुत्र जोधा निवासी ग्राम घटायन उत्तरी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, टोनी पुत्र रतनसिंह निवासी सी-1574 जहाँगीर पुरी दिल्ली वेस्ट।
माल बरामदगी एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 585 डीआई एक्स प्लस (लूटा हुआ), एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 285 डीआई (अन्य चोरी हुआ)
एक कार एसेन्ट नंबर यूपी 16 एसी 3111 (घटना मे प्रयुक्त)