Etawah News: One teenager killed, three seriously injured in freight train accident on freight corridor
संवाददाता महेश कुमार
इटावा: डीएफसी(डेडिकेटिड फ्रेट कारीडाेर) पर सोमवार की शाम को लगभग 5 बजे फिर से हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर राजस्थान से बोकारो स्टील प्लांट जा रही मालगाड़ी के दो हिस्से हो गये। मालगाड़ी का इंजन तीन डिब्बों सहित आगे चला गया जबकि पीछे के डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गये। करीब 30 से 35 डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गये जबकि एक दर्जन पटरी से उतर गये हैं। करीब 10 डिब्बे दूसरी तरफ लाइन के नीचे जाकर गिर गये।

लाइन के किनारे पर जानवर चरा रहे जैतिया ग्रामवासी गौरव पुत्र शैलेन्द्र एवं अनुराग पुत्र बंटू, सुमन पत्नी अर्जुन सिंह मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। एक बच्चे की मौत हो गई जिसका नाम सचिन कुमार पुत्र राकेश है। यह घटना इटावा-मैनपुरी मार्ग महोला जिला जेल के समीप ,जैतिया गांव के पास वैदपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये हैं।

सूचना लिखे जाने तक मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी, रेलवे प्रशासन सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। राहत कार्य शुरू हो गया था। हादसे का कारण रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसक जाना बताया जा रहा है जिसके कारण मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैन गुड्स गार्ड एवं ड्राइवर द्वारा बताया गया कि मालगाड़ी में करीब 40 से 45 डिब्बे पूर्णरूप से छतिग्रस्त हो चुके है।