Breaking Newsबिहार
Bihar News : महनार प्रखंड क्षेत्र मे बाढ से लोग परेशान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महनार प्रखंड के गोरिगम्मा पंचायत के बाढ प्रभावित क्षेत्र वार्ड5,8के बाढ पीड़ितों द्बारा भेजे ग्ए कुछ तस्वीरों के साथ लोग बाढ से परेशान नजर आ रहे है वर्षा का पानी बाढ जैसा मंजर बना हूआ है।
लोग पानी मे हेल कर आना जाना होता है लोगो को बहुत बुरा हाल कर दिया वर्षा कि पानी।घर के चारो तरफ पानी ही पानी है।फिर भी वर्षा कम होने का नाम ही नही ले रहा है।