Etawah News: अन्तर्जनपदीय दो वाहन चोर गिरफ्तार

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : थाना सैफई पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह गिरोह के दो अभियुक्तों को चोरी की चार मोटरसाइकलि व में एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। आगामी त्य़ौहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग कर रहे थे। रात्रि को थाना सैफई पुलिस द्वारा रुकईया नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्ति फर्जी नम्बर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिलों से टिमरुआ की तरफ से इसी ओर आ रहे है। जिनके पास अवैध असलाह भी है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सघनता से चैकिंग की जानें लगी। तभी कुछ देर बाद सैमरा क्रासिंग की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तों की घेराबन्दी करते हुए दो अभियुक्तों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एकअवैध तमंचा 315 बोर , दो जिंदा कारतूस व एक चाकू एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम सभी लोग मिलकर विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर एवं चैचिस नम्बर एवं इंजन नम्बर खुरच कर उनके ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर बेच देते है यह मोटरसाइकिल चोरी की है पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी दो अन्य मोटरसाइकिलों को पुराने रेलवे स्टेशन पर खण्डर हुयी बिल्डिंग में छुपा कर रखा है। अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।