Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

बिहार : नगर थाना मे लापरवाही, झंडोत्तोलन के वक्त जमीन पर आ गिरा राष्ट्रीय ध्वज

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

नवादा-नवादा नगर थाना परिसर मे उस वक्त अफरातफरी मच गया, जब थानाध्यक्ष द्बारा झंडोत्तोलन के वक्त राष्ट्रीय ध्वज ऊपर से खुलकर रस्सी समेत जमीन पर आ गिरा।

 

गौरबतल हो कि झंडोत्तोलन के वक्त नवादा डीएम यशपाल मीणा, अपर समाहर्ता वैभव चौधरी एवं डीएस सावलाराम समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।ज्यो ही नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम रूद्रा ने राष्ट ध्वज का झंडोत्तोलन के लिए तैयार हूए और रस्सी समेत जमीन पर आ गिरा।तबतक राष्टगान भी शुरू हो गया।तिरंगा झंडा जमीन पर गिरते ही अफरातफरी मच गया।

 

बिहार : नगर थाना मे लापरवाही, झंडोत्तोलन के वक्त जमीन पर आ गिरा राष्ट्रीय ध्वजथानाध्यक्ष झंडो को दौड़कर उठाया और तिरंगे मे बौधे पुष्प को खोलकर तिरंगे को साफ कर उस ध्वज को ध्वज के खंभे मे नीचे ही बांध दिया।तबतक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी।इस घटना से पूरे थाना परिसर मे अफरातफरी मच गया।जिले के तमाम पदाधिकारी उस वक्त तो थानाध्यक्ष एवं अन्य लोगो को कुछ नही कहा और ओझल मन.से अन्य जगह झंडोत्तोलन को निकल ग्ए।लेकिन नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम रूद्रा समेत नगर थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी के होश उड़ रहे थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स