संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना अतर्गत बराँटी ओपी थाना कम्पस मे आज दिनांक15/08/2021सुबह लगभग9:30बजे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने 15अगस्त के शुभ अवसर पर झंडा तोलन का आयोजन किया।झंडा तोलन मे उपस्थित गणमान्य, पंचायत के प्रतिनिधि गण एवं पुलिस बल एएसआई, मुनेश्वर कुमार, एएसआई लालबाबु राय एवं अन्य दयालपुर के भूतपूर्व मुखिया प्रदुमन तिवारी भी मौजूद रहे।समस्त थाना क्षेत्र के निवासी ने मिलकर थाना कम्पस मे झंडा फहराये।
परन्तु सभी जनप्रतिनिधियों एवं बराँटी ओपी अध्यक्ष, गंगा कुमार सोरेन एवं समस्त पुलिस बल ने कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा दिया साथ ही सभी दर्शकों आम पब्लिक भी कोरोना काल की धज्जियां उड़ाते हूए देखा गया।झंडा तोलन के वक्त किसी भी पुलिस कर्मीयों के मुँह पर मास्क नही दिखा।जो पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों आम जनता को कोरोना का गाइड लाइन के बारे बताता है वही अधिकारी स्वयं कोरोना की धज्जियां वेखौफ उड़ाया।वैशाली जिला वीर सपुतो की धरती है।
यह धरती बैकुण्ठ शुक्ला, किशोरी प्रसन्नसिह, बसावन सिह,विन्धवासिनी सिह,योगेन्द्र शुक्ला, डाँ गुलजार सिह पटेल, अक्षयवट राय,अमीर गुरु, विश्व नाथ प्रसाद श्रीवास्तव, बाके सिह,सीताराम सिह,दीपनारायण सिह की धरती है।ये सभी लोग आजादी दिलाने के लिए अपने को कुर्बानी दे दी और भारत देश को आजाद कराया।आज बराँटी थाना कम्पस मे थाना प्रभारी ग़गा कुमार सोरेन,एएसआई मुनेश्वर कुमार, एएसआई लालबाबु राय एवं समस्त पुलिस कर्मियों ने मिलकर 15अगस्त का झंडा फहराया।सभी थाना क्षेत्र के वासियो को शुभकामनाएं दी।