Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बहुजन समाज पार्टी द्वारा जसवंतनगर ब्लाक में पांच सेक्टरो की बूथ कमेटी गठित

संवाददाता अतुल कुमार
इटावा: जनपद के जसवंतनगर ब्लाक के ग्राम नगला खुमान मे बहुजन समाज पार्टी की एक वैठक विधान सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे सेक्टर प्रभारी तथा संगठन के कार्यो के समीक्षा की गई बैठक मे अधिक से अधिक ब्राह्मणों को पार्टी से जोडने के लिए निर्देशित किया गया।

मुख्य जोनल को ऑर्डिनेटर विनोद जाटव ने कहा कि भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है बसपा सरकार में सभी का सम्मान था परन्तु वह अव उपेक्षित हो गये हैं आए दिन हत्यायें हो रही हैं यदि बसपा सरकार बनी तो सभी मामलो मे जांच कराई जायेगी और दंड दिया जायेगा। उन्होने कहा कि बकेबर मे आगामी 21 अगस्त को बसपा द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि बसपा राष्ट्रीय महासचिव/राज्य सभा सांसद सतीश मिश्र होगें। उन्होने सभी सेक्टर प्रभारियो तथा बूथ कमेटियो के अध्यक्षो को निर्देश दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे ब्राह्मणों को लेकर बहां पहुॅचे।
इस दौरान विद्या प्रकाश निगम को बसपा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर बसपा जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे, जिला उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, जोन इंचार्ज सोनू उर्फ रबीन्द्र जाटव, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुशवाह, जिला संगठन मंत्री अमर सिंह राजपूत, दयाराम जाटव, शिवनाथ जाटव, ऋषि मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।