मेरठ न्यूज: सहकार भारती मेरठ विभाग की समीक्षा बैठक एवम् राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
सहकारिता से ही आर्थिक आजादी संभव दीनानाथ ठाकुर मेरठ सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 ,18, 19 दिसंबर को लखनऊ में होना तय हुआ है। उसकी तैयारी के संबंध में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मेरठ मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री दीनानाथ ठाकुर ने कहा की आर्थिक आजादी केवल सहकारिता के माध्यम से ही संभव है। चौधरी चरण सिंह जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने खेती और किसानों के लिए बड़ा काम किया ।कृषि कानूनों पर चर्चा करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को बनाने की मांग बहुत पहले से ही चल रही थी। किसान आंदोलन को उन्होंने प्रेत साया की संज्ञा दी । कर्नाटक और पंजाब में तो बहुत दिनों से सामूहिक खेती हो रही है उन्होंने कहा कि सहकारिता एक पेड़ है इसे बर्बाद न कर खाद पानी देते रहे तो इससे अच्छे फल मिल सकेंगे ।आज हमें सहकारिता की दशा और दिशा को बदलने के लिए कार्य करना है। प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि सहकारी भंडारों से आवश्यक वस्तुओं का वितरण नहीं हो रहा है। हमें उससे जनता को लाभ दिलाने के लिए कार्य करना है । सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम शंकर जायसवाल ने सहकारिता का इतिहास बताते हुए अपने साथियों से नई सहकारी समितियां बनाने पर जोर दिया । प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने किसानों की आय को दोगुना करने के कुछ तरीकों पर चर्चा की। अधिवेशन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ,उसे सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि मेरठ मंडल हमेशा की तरह तन मन धन से जुड़ेगा। वही महिला प्रदेश उपाध्यक्ष Suman शुक्ला ने कहा कि आज सहकारिता जगत में सहकार भारती ने जो विश्वास पैदा किया है उसे बनाए रखने की आवश्यकता है। बैठक में बड़ी संख्या में सहकारी बंधु उपस्थित रहे। बैठक में प्रदीप शर्मा, राकेश कुमार ,गोविंद सोनकर ,ज्ञान चंद्र ,चौधरी मगन सिंह ,राकेश शर्मा ,प्रेम प्रकाश गुप्ता ,बी पी शुक्ला ,श्री राजीव सिंह, ओपी शास्त्री, रीना चौधरी, उषा चौधरी ,कमलेश ,स्वाति राठी सुमन शुक्ला, डॉक्टर मोहिनी, नीलम वर्मा ,सुशीला वर्मा के अतिरिक्त हापुड़ के कर्मवीर सिंह, दिनेश गुप्ता, अजयवीर सिंह गाजियाबाद के अमित रंजन रामवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।