Etawah News: सीएमओ की छापेमारी पर निजी अस्पतालों में नहीं मिले डाक्टर,लाइसेंस रद्द

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सीएमओ इटावा की बड़ी कार्यवाही छापेमारी के दौरान निजी अस्पतालों में चिकित्सक उपलब्ध न पाए जाने पर पांच अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर उक्त अस्पतालों को बंद करवाने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन अस्पतालों के लाइसेंस नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक आवेदन न किये जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
नोडल अधिकारी डा. अवधेश यादव ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर बिना पंजीकरण नवीनीकरण के चिकित्सा कारोबार कर रहे अस्पतालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पांच निजी अस्पतालों में डाक्टर नहीं पाये गये थे। उनको रजिस्ट्रेशन की मूल प्रति सीएमओ को वापस करने के निर्देश के साथ चिकित्सा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाइसेंस निरस्त किये जाने वाले अस्पतालों में आरब हास्पिटल नियर शिवा कालोनी रोड सराय दयानत, हरे कृष्णा हास्पिटल आईटीआई चौराहा, उत्तम हास्पिटल आईटीआई चौराहा, मेरा प्लस हास्पिटल आईटीआई चौराहा, श्री गिर्राज हास्पिटल आइटीआइ चौराहा, आगरा रोड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों को बंद कराने हेतु एसएसपी को भी पत्र भेजा गया है। इसके बावजूद भी बिना पंजीयन के अगर अस्पताल चिकित्सा करते हुए पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।