Etawah News: The problem of people becoming dirty water lake in Rahatpura, the municipality is unconscious
क्षेत्रीय संवाददाता
इटावा: गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने का वादा चुनाव से पहले किया गया था। परन्तु सरकारे साल दर साल बदलती रही, पर शहर में लाईन पार मुहल्लेवासियो को गंदे पानी के जमाव से निजात न मिल पाई। मैनपुरी फाटक से शिवा कोलोनी मार्ग पर राहतपुर में मोहल्ले के गंदा पानी की निकासी नहीं होने पर सड़क के पास नालियों के गंदे पानी ने झील का रूप ले लिया है। मोहल्ले के लोगों में पालिका प्रशासन की उदासीनता पर आक्रोश है। गंदा पानी अंतिम छोर तक पानी रोकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर मिट्टी से बनी दीवार तोड़कर निजी जमीन प्लाट में घुस जाता है।

सभासद प्रमेश कुशवाह से दो साल से लगातार समस्या के समाधान की मांग की थी परन्तु सभासद के कान पर भी नगर नगर पालिका के तरह जू नही रेंगती जिसके बाद अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

गंदेपानी के ठहराव से बीमारी कर डर : मुहल्लेवासियो ने बताया कि पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन समाधान नहीं हुआ। गंदा पानी पहले से और ज्यादा फैल गया और सडांध मारने लगा। गंदगी से दर्जनों परिवारों के सदस्य बीमार रहने लग गए।