Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News: ग्राम सभा सहाबुद्दीनपुर मे आवास विहीन पीड़िता जिले के आलाधिकारी के आदेश लेकर दर दर भटक रही पीड़िता

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए भले ही लाख दावे करे परन्तु थाना जहाँगीरगंज की पुलिस जिले के सभी अधिकारियों के आदेश निर्देश को धता बताते हुए पीड़िता का ही उत्पीड़न करने में लगी हुई है ।आपको बता दे कि ग्राम सभा सहाबुद्दीनपुर निवासी विधवा महिला मीना देवी की बहू को प्रधानमंत्री आवास की पहली किश्त मिली हुई है जिसे वह आवासीय पट्टे पर बनवा रही थी जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा रोक दिया गया ।

आवास विहीन पीड़िता जिले के जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार लेखपाल कानूनगो सबकी रिपोर्ट व आदेश लेकर महीनों से थाने का चक्कर लगा रही है परन्तु गरीब महिला की मदद करने के विपरीत पुलिस दबंग पट्टीदारों के प्रभाव में कार्य कर रही है ।पीड़िता गरीबी व लाचारी में दबंग पट्टीदारों एवं पुलिसिया जुल्म का शिकार होकर इस आशंका में परेशान है कि यदि आवास नही बना तो सरकार की रिकवरी कहाँ से भरूँगी ।

बीते 3,4 तारीख को जब विधवा महिला ने निर्माण कार्य शुरू किया तो दबंग पट्टीदार मारपीट करने पर उतारू हो गए और लेबर मिस्त्री को भगा दिया दोनो पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया और दबंगों के दबाव में विधवा महिला मीना देवी के साथ काम कर रहे बच्चों एवं रिश्तेदारों को थाने उठा ले गयी और जमकर पिटाई करने के बाद जिसकी वीडियो भी शोसल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी 151 में चालान कर दिया ।

इतना ही नहीं दबंगो के दबाव में पीड़िता के पक्ष के रिश्तेदारों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस द्वारा मारपीट करने की वायरल वीडियो को देख विभाग ने एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर मामले की इतिश्री कर लिया जिसकी जाँच क्षेत्राधिकारी आलापुर कर रहे हैं । थाना जहाँगीरगंज पुलिस की कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है पीड़िता पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्या दूर किए जाने की बात कह रही है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स