संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: चम्बल और यमुना नदी की बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव मिहोली, बढ़पुरा, वसबारा, धमना के प्रभावित ग्राम वासियों को सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण राहत पैकिट वितरित किये। सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि एसडीएम सदर सिद्धार्थ, तहसीलदार गजराज सिंह यादव, नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह के की उपस्थिति में 501 राहत सामग्री पैकिट वितरित किये गए है।

समाजिक एवं मानव सेवा समिति लगातार समाज सेवा में लगी हुई है। समिति के अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण और अन्य पदाधिकारी कोविड काल से लेकर बाढ़ तक हर समय समाज की सेवा करने में लगे हुए है। समिति के अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि उनका संगठन गरीबो और पीड़ितों की मदद के लिये हर समय तैयार रहता है और उनकी हर संभव मदद की जाती है।