Bihar news पश्चिम चम्पारण के किसानों से ऋण वसूली पर शीघ्र रोक लगे
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया बिहार
राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव तथा पश्चिम चंपारण जिला किसान सभा के सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने कहा है कि आज पूरे पश्चिम चंपारण में कोरोना संक्रमण , यास तूफान। , बाढ़ की विभीषिका तथा भारी वर्षा ने किसानों का कमर तोड़ दिया है।
धान का बिचड़ा सुख जाने से धान का फसल किसान नहीं लगा पाए । गन्ना का फसल सूख रहा है । पिछले 2 साल से यह संकट पश्चिम चंपारण के किसान झेल रहे हैं । आज वह अपने परिवार का इलाज या खाने की व्यवस्था करने की स्थिति में नहीं हैं । इसके बावजूद बैंकों द्वारा बिहार सरकार के निर्देश पर किसानों के यहां बकाए पैसे का भुगतान के लिए वारंट लेकर घर घर जाना और किसानों को गिरफ्तार करना यह बिल्कुल ही अमानवीय तथा अव्यवहारिक है ।
बिहार राज्य किसान सभा मांग करता है कि पश्चिम चंपारण जिले के पीड़ित तथा लाचार किसानों को सहायता किया जाय तथा तत्काल प्रभाव से जिला पदाधिकारी ऋण वसूली पर अविलंब रोक लगावें ।