Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश
आजमगढ़ न्यूज: अतरौलिया विकास खण्ड के डाक बंगला परिसर में विदाई कार्यक्रम हुआ संपन्न
संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया विकास खंण्ड सूखीपुर ग्राम पंचायत के रहने वाले’ बुझारत राम’तथा ‘लौटु राम’जो कि पीडब्ल्यूडी में 1987 से परमानेंट कार्यरत थे इसके पहले कुछ दिन संविदा पर भी यह लोग कार्यरत रहे आज इनका कार्यकाल समाप्त होने पर इनके विदाई समारोह का आयोजन अतरौलिया विकासखंड के डाक बंगला परिसर में किया गया इनके मेठ रहे लाला जी द्वारा माला पहनाकर और मिठाई एवं फल खिलाकर उनका स्वागत किया गया यह लोग अतरौलिया से अहरौला रोड पर कार्य कर रहे थे।
डाक बंगला परिसर में इनके साथ इनके कुछ सहयोगी और साथी और कुछ अन्य लोग भी उपस्थित रहे। रमाकांत मिश्रा, संतराम निषाद, छठठू निषाद, महेश राम,सुरेश, राकेश, संतोष, बुधराम, सूर्यभान, और अन्य लोग उपस्थित रहे