Bihar news अररिया_ जोकीहाट जबरन जमीन पर किया कब्जा पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

संवाददाता : मंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया- जोकीहाट क्षेत्र के तुरकैली गोरी टोला वार्ड नंबर 12 के निवासी राजेश बहरदार, पिता, डोमन लाल बहरदार ने जोकीहाट थाना में आवेदन देते कहा कि जब हम अपना मे देखाने गये तो देखा कि अर्जुन बहरदार, उम्र 43 वर्ष, बेचन बहरदार, उम्र 35 वर्ष , प्रकाश उम्र 30 वर्ष तीनों पिता भोला बहरदार 60 वर्ष तथा चुलाई बहरदार उम्र 50 वर्ष बीरबल बहरदार 35 पिता फुकन बहरदार पहले से ही खेत में मौजूद थे l
जो आवेदन में लिखे बातों के अनुसार आवेदन राजेश बहरदार को देखते ही कहने लगे कि तुम इस खेत में तुम नही आना नहीं तो तुमको इतना मारेंगे तुम कुछ नहीं कर पाओगे जब राजेश बहरदार ने कहा की यह जमीन मेरा है आप इसपे जबरन कब्जा मत कीजिए इतना सुनते ही अर्जुन बहरदार उनके साथ गाली गलौज करने लगे इतने में , बेचन बहरदार ,डोमन बहरदार, लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए बीरबल बहरदार के आदेश पर खेत में धान रोपने लगे गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि जहां जाना है जाओ हमने इसकी जानकारी जोकीहाट थाना को दि मौके पर पहुंचे जोकीहाट थाना पुलिस