Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar news अररिया_ जोकीहाट जबरन जमीन पर किया कब्जा पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

संवाददाता : मंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया- जोकीहाट क्षेत्र के तुरकैली गोरी टोला वार्ड नंबर 12 के निवासी राजेश बहरदार, पिता, डोमन लाल बहरदार ने जोकीहाट थाना में आवेदन देते कहा कि जब हम अपना मे देखाने गये तो देखा कि अर्जुन बहरदार, उम्र 43 वर्ष, बेचन बहरदार, उम्र 35 वर्ष , प्रकाश उम्र 30 वर्ष तीनों पिता भोला बहरदार 60 वर्ष तथा चुलाई बहरदार उम्र 50 वर्ष बीरबल बहरदार 35 पिता फुकन बहरदार पहले से ही खेत में मौजूद थे l

 

Bihar news अररिया_ जोकीहाट जबरन जमीन पर किया कब्जा पीड़ित ने थाना में दिया आवेदनजो आवेदन में लिखे बातों के अनुसार आवेदन राजेश बहरदार को देखते ही कहने लगे कि तुम इस खेत में तुम नही आना नहीं तो तुमको इतना मारेंगे तुम कुछ नहीं कर पाओगे जब राजेश बहरदार ने कहा की यह जमीन मेरा है आप इसपे जबरन कब्जा मत कीजिए इतना सुनते ही अर्जुन बहरदार उनके साथ गाली गलौज करने लगे इतने में , बेचन बहरदार ,डोमन बहरदार, लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए बीरबल बहरदार के आदेश पर खेत में धान रोपने लगे गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि जहां जाना है जाओ हमने इसकी जानकारी जोकीहाट थाना को दि मौके पर पहुंचे जोकीहाट थाना पुलिस

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स