संवाददाता : मोहन सिंह
गैस बॉटलिंग प्लांट हरसिद्धि पूर्वी चंपारण जिला के जीएम का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा।बुधवार की रात क्विड कार से अपहरण कर भाग रहे थे अपराधी। सुगौली पुलिस ने छपवा में नाकेबन्दी कर पकड़ा।गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम है सौरभ जिलानी।गैस प्लांट से अपहरण कर भाग रहे थे अपराधी। गिरफ्तार अपराधियों में बेतिया के रहने वाले 3 और पहाड़पुर मोतिहारी के एक अपहरणकर्ता शामिल हैं ।
पुलिस ने अपहृत सौरभ जिलानी को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण कांड में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है उक्त जानकारी देते हुए मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए अपहर्ताओं के विरूद्ध सुगौली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है
गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र निवासी जय किशन कुमार सिंह मुफस्सिल थाना के वसंत विहार निवासी बृजमोहन कुमार भारती एवं अविनाश सिंह तथा पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना के मनिया पांडे टोला निवासी अजय पांडे शामिल हैं इस छापामारी टीम में मोतिहारी सदर एसडीपीओ सुगौली थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल दरोगा मसरूर आलम शामिल थे l