Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
जैतपुरकलां में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
आगरा समाचार : जैतपुरकलां में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन । जैतपुर कलां के सेंट गौतम पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिवर में 250 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया
जिसमें निःशुल्क दवा वितरण भी गयी। शिविर में सैफई पीजीआई के डॉ ब्रजेश सिंह(सह आचार्य नेत्र), और डॉ अनुज ने नेत्र परीक्षण किया। कैम्प में नेहरू
युवा मण्डल के सदस्यों ने व्यवस्थाये देखीं।व्यवस्थापक टीम में शिवकुमार, नरेन्द्र कौशल,
रामवीर, केशव सिंह, मनोज, राघवेंद्र, शौर्यगौतम, कुलदीप भदौरिया, राजपाल, सुरजीत, करतार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।