Agra News: बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर टूट कर गिरी पेड़ की डाली दोनों हुए घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाह आगरा स्टेट हाइवे पर आम का पुरा गांव के पास एक बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर सड़क किनारे खड़े पेड़ की डाली टूटकर गिर गयी जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमवीर पुत्र रमेश निवासी कछपुरा कमतरी बाह मंगलवार को शाम बाइक से अपनी पत्नी सविता के साथ गांव से फतेहाबाद किसी कार्य से जा रहा था तभी आम का पुरा गांव के पास बाह आगरा स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे खड़े पेड़ की एक डाली टूट कर दंपत्ति की बाइक पर गिर पड़ी।
जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया वही ओमवीर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी बताया गया है।