Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सदस्यता अभियान

संवाददाता फैजान खान
आगरा। विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर के आम आदमी पार्टी ने अपने कारवां को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आगरा के मालपुरा स्थित रेवती का नगला क्षेत्र में सदस्यता अभियान शुरू किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में जिम्मेदारी सौंपी गई।
आम आदमी के पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार से दिल्ली में केजरीवाल सरकार के द्वारा 300 यूनिट बिजली बेहतर स्वास्थ्य सुविधा अन्य उपलब्ध कराए जाने को लेकर के लोगों को भरोसा दिया कि उत्तर प्रदेश के अंदर यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा ।