Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar news : महासंघ ने बिहार सरकार का पुतला दहन किया

संवाददाता : मोहन सिंह   

बेतिया बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, शाखा नगर निगम, बेतिया की ओर से 17 अगस्त 2021 को राज्यव्यापी शहरी निकयों का आम हड़ताल के आह्वान पर मुख्यमंत्री और उपमंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, का पुतला, सोवा बाबू स्थानीय जगजीवन नगर में जलाया गया l

 

Bihar news : महासंघ ने बिहार सरकार का पुतला दहन कियामहासंघ के जिला सचिव रविंद्र कुमार रवि ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की भाजपा और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार को महासंघ की ओर से इसी महिना 5 जुलाई को बिहार सरकार को अपनी 13 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन देकर वार्ता के लिए पेशकश किया गया था l परन्तु अभी तक बिहार सरकार अपनी पुरानी चीर निद्रा में सोयी हुयी है l

Bihar news : महासंघ ने बिहार सरकार का पुतला दहन कियासरकार द्वारा महासंघ के नेताओं से वार्ता नहीं करना घोर लापरवाही व कर्मचारी विरोधी नीतियों का धोधक है l महासंघ के नेता रविंद्र रवि ने कहा की यदि 26 जुलाई तक भी सरकार महासंघ के नेताओं के साथ मिलकर सम्मानजनक वार्ता नहीं करती है तो 27 जुलाई को पटना में एक विशाल धरना – प्रदर्शन किया जायेगा l आगे उन्होंने कहा की आगामी 17 अगस्त से होने वाला राज्यव्यापी हड़ताल में बेतिया नगर निगम सहित नरकटियागंज, चनपटिया, रामनगर और बगहा नगर निकाय के सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे l

 

Bihar news : महासंघ ने बिहार सरकार का पुतला दहन किया16 अगस्त 2021 को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मशाल जुलूस और 17 अगस्त 2021 से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया जाएगा l मौके पर प्रमिला देवी, निक्की देवी, जयनरायण राउत, गुड़िया देवी, रेखा देवी, सिंघासन पटेल, जोखिस देवी, संतोष बैठा, आयशा खातून, गीता देवी आदि सैकड़ो कर्मचारी गण उपस्थित थें l

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स