Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

बाह: कस्बा बाह में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर पदयात्रा निकालकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति/राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी/ तहसीलदार बाह को सौंपा । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधा व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पदयात्रा समाजवादी पार्टी के कस्बा स्थित कार्यालय से शुरू होकर स्टेट हाईवे होते हुए तहसील मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुई जहां पदयात्रा में दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के जिला और प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए धरना प्रदर्शन किया।तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति/ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र प्रताप सिंह व तहसीलदार राजू कुमार को दिया।

धरना प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डीजल पेट्रोल व गैस की बढ़ती कीमतों,आम जन मानस की समस्याओं और हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली करने के आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

Agra News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

व ज्ञापन के माध्यम से किसानों की फसलों के बाजिब मूल्य दिए जाने,कृषि कानून को वापस लेने,बेरोजगारों को रोजगार देने,महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर नियंत्रण करने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने,भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने,कोरोना में मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देने जैसी मांग सरकार से की है। प्रदर्शन करने वालों में अवनींद्र यादव प्रदेश सचिव,अंशू रानी निषाद ,मंजेश यादव विधान सभा अध्यक्ष, सुधीर दुबे विधान सभा उपाध्यक्ष,लला गुर्जर,दिवाकर सिंह गुर्जर,विनय यादव,सी ओ यादव,रमेश यादव,राकेश धनगर,रविकांत मिश्रा,प्रभात यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

 

ज्ञापन देने के दौरान गुटबाजी आयी सामने:

तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दो गुटों में बंटे नजर आए जहां एक गुट ने प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव के पहुँचने से पहले ही ज्ञापन तहसीलदार बाह को सौंप दिया और कार्यकर्ताओं के साथ वापस चले गए।

वहीं दूसरे गुट द्वारा प्रदेश सचिव के पहुँचने पर ज्ञापन क्षेत्राधिकारी बाह रविन्द्र प्रताप सिंह को दिया गया।ज्ञापन के बाद प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव से जब मीडिया ने मुखातिब होकर सवाल जवाब किए तो उन्होंने गुटबाजी के आरोपों को नकारते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एक ही पार्टी के लिए का कार्यकर्ता बताया। वही धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अन्नदाता परेशान है जबकि प्रदेश सरकार महंगाई बढ़ाकर किसानों और आम आदमी का शोषण कर रही है।मंहगाई ने गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है।

आम जन मानस की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर ज्ञापन के माध्यम से सरकार से महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोके जाने,प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने, बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने, पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर कठोर कानून बनाने, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने तथा पंचायत चुनावों में हुई धांधलियों की जांच कराने व पुनर्मतदान कराने जैसी मांगों को लेकर राष्ट्रपति/ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी बाह को सौंपा। इस दौरान दर्जनों की संख्या में प्रदेश व जिले तहसील स्तर के कार्यकर्ता तहसील में मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स