पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेहा में चल रही मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों ने प्रधान पर धांधली और घोटाले का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कई योजना संचालित है जिसमें कई योजनाएं ऐसी हैं जो कि धरातल पर न होकर कागजों में संचालित हो रही है। ग्राम प्रधान ,ग्राम रोजगार सेवक और अधिकारियों की मिलीभगत से पैसे की निकासी कर ली गई है।

गांव में मनरेगा कार्य मजदूरों के द्वारा होना था लेकिन सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। गांव के अपने मिलने वाले लोगों के कमीशन पर बैंक खाते लगा दिए है। योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेहा के प्रधान व ग्राम रोजगार सेवक पर धांधली का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार के द्वारा चलाई गई योजना के तहत मनरेगा कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। सरकार ने कोरोना काल में मजदूरों को रोजगार देने के लिए मनरेगा में कार्य कराने की योजना निकाली जिससे मजदूरों को आर्थिक संकट से ना गुजरना पड़े। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में सरकार द्वारा दिए जा रहे मनरेगा के पैसे खुद सरकारी विभाग में बैठे अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम प्रधान व ग्राम सेवक अपने खास लोगों के जॉब कार्ड बनवाकर बैंक खाते लगाकर कमीशन से धांधली कर रहे हैं।

सरकार की योजनाओं को ताक पर रखकर योजनाओं को पलीता जा रहा है। ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से हो रहे मनरेगा कार्य को लेकर गांव के रामनरेश, वीरेंद्र, रामकेश, यशपाल, सतीश, पप्पू, राजू आदि लोगों ने विरोध जताते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। ग्राम प्रधान व ग्राम रोजगार सेवक की धांधली की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से मिलकर करने की बात कही है। बाह एसडीएम अब्दुल बासित का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पीड़ित शिकायत पत्र देकर अवगत कराएं। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।