Breaking News
Bihar News सारण सांसद के प्रयास से पीड़िता को मिली सहायता
संवाददात राजेन्द्र कुमार
सारण सांसद राजीव प्रताप रूढी के अनुसंशा से मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से पचलख पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी हड्डी रोग से पीड़िता राम सिह पिता सुजान सिह को इलाज के लिए एक लाख रूपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
पीड़िता परिजनों के घर जा कर भाजपा जिला महामंत्री अनिल सिंह जितेन्द्र सिंह तुफान सिह,ने स्वीकृति पत्र सौपा व हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।मौके पर मनोज राय,रामनुप शर्मा, हरेन्द्र सिह,मुखिया हरेश्वर सिह,शौम्भु सिह,सुधीर सिह सभी उपस्थित थे।वही ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।