संवादाता कपिल चौरसिया की रिपोर्ट
कक्षा नौ की छात्रा जिसकी वर्तमान में उम्र करीब 16 वर्ष है प्रार्थी का स्कूल बंद होने के कारण अपने पिता के पानी के प्लांट में सहयोग हेतु कुछ समय बैठ जाती है दिनांक 15 /05/2021 को करीब 2:00 बजे की बात है जब प्रार्थी पानी प्लांट पर बैठी थी तभी उसी मोहल्ले के रहने वाले ऋषभ साथी जबर सिंह पिंटू चिंटू व गौरव प्लांट पर आए तथा जोर-जबर्दस्ती उसके साथ छेड़खानी करने लगे प्रार्थी ने विरोध करने पर उपरोक्त सभी ने मिलकर छेड़खानी करते हुए प्रार्थी के कपड़े फाड़ दिए जब मैं प्रार्थी चीखी चिल्लाई तो प्रार्थी की मां भी आ गई और विरोध करते हुए और किया उपरोक्त विपक्षी गण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

उसके 1 दिन पूर्व भी ऋषभ ने प्रार्थी को प्लांट से निकलते समय हाथ पकड़ कर खींच लिया था जिसकी जानकारी प्रार्थी ने अपनी मां को दी थी परंतु प्रार्थी की मां ने समाज व इज्जत की डर से उसे समझाने की बात कहकर प्रार्थी को शांत रहने को कहा परंतु पुनः घटना घटने पर पूरी बात पिता को पता चलने पर विपक्षी दलों के इस घिनौने कृत्य के थाना हाजा एत्माद्दौला जाकर रिपोर्ट लिखवाई गई रिपोर्ट थाने पर मौजूद पुलिसवालों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज होने के उपरांत मुकदमा विवेचना अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार जी ने प्रार्थी उसके परिजनों को आश्वासन दिया था कि उपरोक्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त जेल भेजा जाएगा परंतु अभियुक्त को पकड़े जाने के बाद ही प्रार्थी का मेडिकल कारागार मात्र ऋषभ को जेल भेजा बाकी शेष अभियुक्तों से सांठगांठ कर उनके थाने से ही छोड़ दिया गया।

प्रार्थी का माननीय न्यायालय पर धारा 164 के बयान दर्ज हो गए हैं परंतु थाना अधिकारी परिवार का कोई मदद नहीं कर रहे हैं प्रार्थी को डरा धमका कर धारा 161 के बयान से कराया है उपरोक्त दिन भर दे रहे हैं तुमने हमारा क्या हम तो चाहेंगे वही करेगी अपने मुकदमे में राजीनामा कर लो नहीं तो जान से मार देंगे क्योंकि पूर्व में भी हमारा अपराध रहा है के लोगों से भी काफी मेलजोल है तुम्हारी लाश का पता नहीं चलेगा उसका पूरा परिवार डरा हुआ है उसके परिवार की कोई मदद नहीं कर रहा है प्रार्थी के परिवार को खतरा है और भविष्य में कोई भी किसी प्रकार की घटना घटित होती है जान माल की सुरक्षा प्रधान कराएं रहे हैं विपक्षी दलों की गिरफ्तारी की जाए न्याय में अति आवश्यक है ।