संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: मॉडर्न तहसील परिसर में क्षेत्र के राशन डीलरों ने धरना दिया और एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।
राशन डीलरों का कहना था कि सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है लेकिन खाद्यान्न के उठान के लिए राशन डीलरों से धनराशि जमा कराई जाती है और वह धन कई महीनों से राशन डीलरों को नहीं मिल रहा है। हर माह वे अब और धन कहां से लाएं ? उनकी मांग थी कि जब निशुल्क वितरण कराया जा रहा है तो खाद्यान्न भी निशुल्क रूप से डीलरों को दिया जाना चाहिए। कुछ डीलरों ने बताया कि पिछले वर्ष 2020 का भी निशुल्क वितरण का एक माह की धनराशि अभी तक डीलरों को नहीं दी गई है अधिकांश राशन डीलर सरकार की इस नीति से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि उनको जमा किया हुआ धन यदि माह के अंत में मिल जाया करे तो वे अगले माह के लिए फिर से धन को जमा करा सकते हैं। लगातार कई- कई महीने तक निशुल्क वितरण वाला धन वे और कहां से लाएं? राशन डीलरों का कहना है कि यदि लाखों रुपया उनके पास होता तो वह फिर कोई और ही काम कर रहे होते। उनके पास सीमित धन होने की वजह से ही वह राशन डीलर का काम कर रहे हैं।
राशन डीलरों का यह भी कहना था कि उनसे खाद्यान्न का खाली हुआ बारदाना भी जमा करा लिया जाता है लेकिन उसका भी धन अभी तक उन्हें नहीं दिया गया है। उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार श्रीराम यादव ने राशन डीलरों से ज्ञापन लिया तथा उन्हें उप जिलाधिकारी को सौंपने का आश्वासन दिया है।