Agra News: मानसिक रूप से परेशान युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के दोदापुरा गावँ में एक मानसिक रूप से परेशान युवक ने खुदकुशी करने के उद्देश्य से पेट्रोल डालकर आग लगा ली।आनन फानन में परिजन उसे बाह सीएचसी ले गए जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश पुत्र कमलेश उम्र करीब 30 वर्ष मानसिक रूप से बीमार है।
बुधवार सुबह उसने जान देने के उद्देश्य से लाइट का तार पकड़ लिया जिसे परिजनों ने देख लिया उसे तत्काल वहाँ से हटाया।तभी उसने घर के अंदर जाकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।आग की लपटें उठती देख परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया।आनन फानन में परिजन उसे लेकर बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये जहाँ से हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा एस एन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।