संवाददाता : रेनू
सरकार के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। बहुत अधिक संख्या में लोग टीकाकरण करवा रहे है। ताकि वह सुरक्षित रह सके व अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सके। मेरठ में आज 28 मई को वार्ड 46 में जेल रोड न्यू आर्य नगर में पार्षद स्वाति बंसल जी की देखरेख में 45- 60 कि उम्र के बुजुर्गों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह दस से शाम पांच तक टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद कुछ समय तक सभी को निगरानी में रखा गया ।इस दौरान किसी भी बुजुर्ग को कोई परेशानी नहीं हुई। टीकाकरण के समय दो गज की दूरी बनाई गई, मासक अनिवार्य, दसताने व सेनेटाईजर का विशेष ध्यान रखा गया। जिसमें एडवोकेट धीर सिंह जी,अमित कौशिक गौरव जी, अश्विनी कंबोज, राहुल चौधरी आदि लोगों का भी विशेष सहयोग रहा है। कोरोना का टीकाकरण बेहद आवश्यक है। संक्रमण की लहर को रोकने में एहतियात बरतने के साथ टीका ही सबसे बड़ा हथियार है। वैक्सीन संक्रमण से लड़ने में हमारी मदद करती है, यह तथ्यात्मक है। इसकी अनदेखी उचित नहीं। टीके से घबराएं नहीं, इसे जरूर लगवाएं। यस सदेंश भी दिया।