संवाददाता- नूर मोहम्मद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अतरौलिया नगर इकाई द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए नगर इकाई अतरौलिया में सम्मो माता मंदिर, थाना परिसर अतरौलिया, भवारनाथपुर चौराहा, सेनपुर, महरूपुर आदि स्थान पर सैनीटाईजेशन का कार्य और मास्क का वितरण भी किया गया ।कोबिड सहायता हेतु जारी किया हेल्पलाइन नंबर। जिले के लगभग सभी थाने से 2 सदस्यों लोगों को हेल्पलाइन मोबाइल नंबर किया गया जारी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है।जिसमें उत्कर्ष पाण्डेय ,सुमित भार्गव सुधांशु ओझा ,श्री मनीष सिंह ,शुभम मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।