भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल: हिंदू जागृति मंच ने ऑनलाइन बैठक आयोजित करके कोरोनावायरस की चपेट में आकर जिन बच्चों के सिर से माता-पिता अथवा अभिभावक का साया उठ गया। ऐसे अनाथ बच्चों की शिक्षा का भार हिंदू जागृति मंच उठाएगा। ऐसा सर्वसम्मति से तय किया।
गूगल मीट एप पर संपन्न हुई, ऑनलाइन बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदू जागृति मंच के अजय गुप्ता सर्राफ ने कहा कि कोरोनावायरस की चपेट में बहुत से परिवार आए हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चपेट में आकर जिन छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है ऐसे अनाथ बच्चों की शिक्षा का भार उठाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर विचार करते हुए अरविंद शंकर शुक्ला, अजय कुमार शर्मा, शलभ रस्तोगी, अमित कुमार शुक्ला, सुभाष चंद्र मोगिया, नवनीत कुमार आदि ने सर्वसम्मति से तय किया कि जनपद संभल क्षेत्र के जिन बच्चों ने कोरोना महामारी की चपेट में आकर अपने माता पिता को खो दिया है ऐसे अनाथ बच्चों की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सुनिश्चित करेंगे।
शिक्षा पर जो भी व्यय होगा उसे हिंदू जागृति मंच के सदस्य गण उठाएंगे।
हिंदू जागृति मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि नगरीय अथवा ग्रामीण अंचल में हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ता अपने संबंधी, परिचितों, मित्रों की सहायता से ऐसे अनाथ बच्चे स्वयं तलाश करेंगे। उन बच्चों से संपर्क करते हुए पारिवारिक संबंध स्थापित करके उन्हें उनके नजदीक प्राइवेट या सरकारी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिला कर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पर जो भी खर्च होगा उसका भार हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ता उठाएंगे।
हिंदू जागृति मंच के जिला महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से जो भी दिवंगत हुए हैं उनके बच्चों को शिक्षा दीक्षा के अतिरिक्त और भी जो मदद हो सकेगी हर प्रकार की मदद भी हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ता वांछित परिवारों को दिलाएंगे। बैठक में शलभ रस्तोगी, सरिता गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के श्याम शरण शर्मा ने की तथा संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया।