संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर में विकास खण्ड-जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत-मल्लूपुर मजगवां की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती साधना द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के जन-जन की खुशहाली व कल्याण हेतु ग्राम प्रधान पद की औपचारिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का इंतज़ार किये बिना ही अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करते हुए जैसा नाम वैसा काम के क्रम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में अपनी ग्राम पंचायत के जन-जन को सुरक्षित रखने के महत्वाकांक्षी उद्देश्य से ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार वर्मा की आंशिक ब्यक्तिगत व विभागीय व्यस्तथा के बाद भी खुद नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के सुझाव व ग्राम निगरानी समिति की पहल पर ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ-साथ अपनी ग्राम पंचायत के जागरुक लोगों के सहयोग से अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए अपनी ग्राम पंचायत तक अब कोरोना वायरस के संक्रमण को किसी भी दशा में न पहुँच पाने के उद्देश्य से दिन-रात एक कर दिया गया है।इस क्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों आदि के सहयोग से कोविड 19 व इस लॉकडाउन के गाइड लाइन का पालन करने के उद्देश्य से अपनी ग्राम पंचायत व आस-पास के लोगों को सतत जागरूक करने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार यथासंभव सहयोग व आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।इस सराहनीय कार्य व कदम को देखकर ग्राम पंचायत व आस-पास के लोगों का कोरोना वायरस की सम्भावित दहशत से मनोबल अत्यंत मजबूत होता जा रहा है।